Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर 1,248 नए केस आए सामने, अब तक हुई 862 लोगों की मौत
कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है. कोरोना का कहर उत्तर प्रदेश में भी जारी है. सूबे से कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है. पिछले कई दिनों से यूपी में आंकड़ों के अनुसार कोरोना के मामले तेजी से बढे हैं. यूपी में पिछले 24 घंटों के भीतर 1,248 नए केस सामने आए हैं.
लखनऊ. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है. कोरोना का कहर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी जारी है. सूबे से कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है. पिछले कई दिनों से यूपी में आंकड़ों के अनुसार कोरोना के मामले तेजी से बढे हैं. यूपी में पिछले 24 घंटों के भीतर 1,248 नए केस सामने आए हैं. राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कोविड-19 से 862 लोगों की मौत हुई है.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या 10,373 हो गई है. अच्छी खबर है कि पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 21,127 है. उन्होंने कहा कि गोंडा, मुरादाबाद, बरेली, मिर्जापुर, वाराणसी और अलीगढ़ में राज्य सरकार की नई RT-PCR प्रयोगशालाएं जल्द ही कार्यरत हो जाएंगी. यह भी पढ़ें-Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से एक दिन में सबसे अधिक 24 लोगों की मौत
ANI का ट्वीट-
उन्होंने कहा कि कल प्रदेश में 32,826 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक प्रदेश में कुल 10,36,106 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.
वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 7 लाख 67 हजार 296 पहुंच गई है. इसके साथ ही अब तक 21,129 लोगों की मौत हुई है. देश में मौजूदा समय में कोरोना के 2,69,89 लोग हैं. जबकि 4 लाख 76 हजार 378 लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं.