डराने वाले है देश में कोरोना वायरस के पिछले 5 दिन के आंकड़े, सभी को रहना होगा सतर्क
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले पांच दिनों में भारत में 12 हजार से अधिक लोग कोविड-19 महामारी की जद में आए है. जबकि इस घातक वायरस ने 470 से अधिक लोगों की जिंदगियां छीन ली है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले पांच दिनों में भारत में 12 हजार से अधिक लोग कोविड-19 (COVID-19) महामारी की जद में आए है. जबकि इस घातक वायरस ने 470 से अधिक लोगों की जिंदगियां छीन ली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हर दिन जारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि इस अवधि में बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़ी है. अब तक कुल 4 हजार 232 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद स्वास्थ्य होकर घर लौट चुके है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह 8 बजे तक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 49,391 हो गई है. जिसमें से अभी भी 33,514 कोविड-19 सक्रिय मामले है. जबकि 1,694 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही देशभर में 14,182 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह से ठीक हो चुके है. आईटीबीपी के 45 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित, सभी दिल्ली में थे तैनात
भारत में मंगलवार को एक दिन में कोरोनोवायरस के सर्वाधिक मामले सामने आए. देश के अलग-अलग हिस्सों से पिछले 24 घंटों के भीतर कम से कम 3,900 नए मामले सामने आए. इसी दौरान जानलेवा वायरस से 195 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 46,433 हो गई. जिनमें से 32,138 सक्रिय मामले थे. कल इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1,568 थी और ठीक हुए मामलों की संख्या 12,726 थी.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सबसे ज्यादा पुष्ट मामले सामने आने और सबसे ज्यादा लोगों की मृत्यु के साथ राज्यों व संघ शासित क्षेत्रों को प्रभावी रूप से संपर्क निगरानी, सक्रिय मामलों की खोज और मामलों के चिकित्सकीय प्रबंधन की सलाह दी गई है.
अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बीते शनिवार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ितों की संख्या 37,336 थी. जबकि 9950 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इस समय तक 1218 मरीजों की मौत हो चुकी थी. हालांकि मंगलवार शाम तक देश में कोरोना मरीजों की कुल सुधार दर 27.41 प्रतिशत थी. कोरोना संकट के बावजूद देशभर में दलहन, तिलहन और गेहूं की हुई बंपर खरीद, 3.25 लाख किसानों के चेहरे खिले
इस बीच, विशेषज्ञों का कहना है कि इस घातक वायरस के प्रकोप का चरम अभी आना बाकी है. माना जा रहा है कि अगले 4-6 सप्ताह में कोविड-19 देश में चरम पर पहुचेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने, दवा खोजने, निदान और परीक्षण पर टास्कफोर्स का गठन किया है. केंद्र और राज्य सरकार लगातार कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई व हालात की समीक्षा कर रहे है.