देश में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, एक दिन में आए 38 हजार से ज्यादा नए केस, 543 मरीजों की मौत
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- AFP)

Coronavirus Update in India: देश में कोरोना वायरस (COVID-19) हर रोज भयानक रूप धारण करता दिखाई दे रहा है. देश में अब रोजाना 30 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. भारत में इस घातक वायरस ने अबतक की सबसे ऊंची छलांग लगाते हुए 24 घंटे में 38 हजार से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 38,902 नए मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,77,618 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 543 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या 26,816 पर पहुंच गई है. अब तक इस महामारी से 6,77,423 लोग ठीक हो गए हैं. देश में फिलहाल 3,73,379 सक्रिय मरीज हैं. अपने राज्य में कोरोना के अपडेट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

कोरोना के बढ़ते केस चिंता का विषय

देश में कोरोना वायरस के केस 10 लाख पार पहुंचने के बाद अब एक और चिंता बढ़ाने वाली बात सामने आई है. इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) का कहना है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है. यानी हालात आगे और बिगड़ सकते हैं. कम्यूनिटी ट्रांसमिशन में संक्रमित शख्स को पता नहीं होता कि उसे यह वायरस कहां से मिला. ऐसे में वायरस का सोर्स ढूंढना मुश्किल हो जाता है जो भारत जैसे घनी आबादी वाले देश के लिए चिंता का विषय है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का एक और लक्षण आया सामने, माउथ रैशेज हुआ लिस्ट में शामिल.

न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में IMA (हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया) के चेयरमैन डॉक्टर वी के मोंगा ने कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की बात कही. वी के मोंगा ने कहा, अब कोरोना घातक रफ्तार से बढ़ रहा है. रोजाना केसों का नंबर करीब 30 हजार आ रहा है. यह सच में देश के लिए खराब स्थिति है. कोरोना ग्रामीण इलाकों तक फैला रहा है जो बुरा संकेत है. यह दिखाता है कि कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है.

कोरोना का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 1.44 करोड़ के पार

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 1.44 करोड़ के पार पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर 6 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस विश्व के 213 देशों और क्षेत्रों में फैल चुका है. कोरोना के 38 लाख से अधिक मामलों के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे स्थान पर भारत है.