नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण हर दिन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को बीते 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित 28 हजार 498 नए मामले सामने आए. जबकि इस अवधि में 553 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में देश में महामारी के कुल 9 लाख 06 हजार 752 मरीज हो गए है और 23 हजार 727 मरीजों की मौत हुई है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल 515385
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 11 हजार 565 है, वहीं अब तक ठीक होने के बाद 5 लाख 71 हजार 459 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है. कोविड-19 रोगियों के यह रिकवरी दर, आज बढ़कर 63.02% तक पहुंच चुकी है.
The recovery rate among COVID-19 patients has increased to 63.02%. The recoveries/deaths ratio is 96.01%:3.99% now: Government of India https://t.co/O2YyMuLCwL
— ANI (@ANI) July 14, 2020
महामारी से महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य है. वहां कुल मामलों की संख्या 2 लाख 60 हजार 924 हो गई है. जबकि 1 लाख हजार 44507 पीड़ित ठीक हुए है और 10 हजार 482 संक्रमितों की मौत हुई है. दिल्ली में भी हालात ख़राब है. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 1 लाख 13 हजार 740 मामले दर्ज हुए हैं. यहां अब तक 3 हजार 411 मौतें हुई हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 10 जुलाई तक कुल 1 करोड़ 20 लाख 92 हजार 503 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें से 2 लाख 86 हजार 247 टेस्ट सोमवार को किए गए.