देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 18 हजार 522 नए मरीज, 418 की हुई मौत- रिकवरी रेट 59% के पार

देश में कोविड-19 टेस्ट करने वाले लैब की संख्या बढ़कर 1,047 हो गई है. इसमें सरकारी क्षेत्र के 760 और 287 प्राइवेट लैब है. मंगलवार तक 86 लाख 08 हजार 654 टेस्ट हो चुके है. अकेले कल एक दिन में 2 लाख 10 हजार 292 नमूनों की जांच की गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को बीते 24 घंटों में महामारी से पीड़ित 18 हजार 522 नए मामले सामने आए. जबकि महज एक दिन में 418 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख 66 हजार 840 हो गई है और 16 हजार 893 मौतें दर्ज की गई है. एक दिन पहले ही देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी कंटेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2 लाख 15 हजार 125 है, वहीं अब तक ठीक होने के बाद 3 लाख 34 हजार 821 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है. आज ठीक हुए मामलों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर बढ़कर 1 लाख 19 हजार 696 हो चुका है. कोविड-19 रोगियों के यह रिकवरी दर, आज बढ़कर 59.06% तक पहुंच चुकी है. सोमवार को मरीजों की ठीक होने की दर 58.67 फीसदी थी.

कोरोना के कुल 169883 मामलों के साथ महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य है, जहां कुल 7610 मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं यहां कुल 88960 मरीज स्वास्थ्य हुए है. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी देश का दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है, यहां कुल 85161 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 2680 की मौत हो चुकी है, जबकि 56235 लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है, जहां 86224 मामलें हैं, जिनमें से 1141 की मृत्यु हो चुकी है, 47749 रोगियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दिया जा चुका है और वर्तमान में 37334 सक्रिय केस हैं.

उल्लेखनीय है कि देश में कोविड-19 टेस्ट करने वाले लैब की संख्या बढ़कर 1,047 हो गई है. इसमें सरकारी क्षेत्र के 760 और 287 प्राइवेट लैब है. मंगलवार तक 86 लाख 08 हजार 654 टेस्ट हो चुके है. अकेले कल एक दिन में 2 लाख 10 हजार 292 नमूनों की जांच की गई.

Share Now

\