Coronavirus Update: आगरा रीजन में टेस्टिंग बढ़ाते ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, 24 घंटों में क्षेत्र में 71 नए मामले दर्ज.
रीजन में जैसे-जैसे रोजाना होने वाले परीक्षणों की संख्या बढ़ रही है यहां कोविड-19 मामलों की संख्या में भी साफ उछाल देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटों में आगरा में 71, मथुरा में 114, फिरोजाबाद में 50, एटा में 35, मैनपुरी में 30, और कासगंज में 26 नए मामले दर्ज हुए हैं.आगरा में अब तक लिए गए नमूनों की कुल संख्या 1,22,638 है. वहीं पिछले 24 घंटों में 2,572 नमूने लिए गए.
आगरा, 3 सितम्बर : आगरा रीजन में जैसे-जैसे रोजाना होने वाले परीक्षणों की संख्या बढ़ रही है यहां कोविड-19 मामलों की संख्या में भी साफ उछाल देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटों में आगरा में 71, मथुरा में 114, फिरोजाबाद में 50, एटा में 35, मैनपुरी में 30, और कासगंज में 26 नए मामले दर्ज हुए हैं.
आगरा में अब तक लिए गए नमूनों की कुल संख्या 1,22,638 है. वहीं पिछले 24 घंटों में 2,572 नमूने लिए गए. यहां अब तक 3,071 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से 2,444 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
कोरोनावायरस के कारण अब तक 107 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां रिकवरी दर 81.37 प्रतिशत और नमूनों के पॉजिटिव आने की दर 2.48 प्रतिशत है. गुरुवार सुबह तक यहां सक्रिय मामलों की कुल संख्या 490 थी.
जिला अधिकारियों ने कहा है कि सीरो सर्वे शुक्रवार से शुरू होगा और तीन दिनों तक चलेगा. इसके लिए 1,080 नमूनों को इकट्ठा करने के लिए 45 टीमों को 45 स्थानों पर तैनात किया जाएगा. इन नमूनों को आईसीएमआर भेजा जाएगा.
रेलवे ने शुक्रवार से आधा दर्जन नई ट्रेनों की घोषणा की है. आगरा-लखनऊ इंटरसिटी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. यह विभिन्न परीक्षाओं में हिस्सा लेने वालों छात्रों के लिए मददगार साबित होगी. आगरा विश्वविद्यालय ने भी गुरुवार से इसे फिर से खोलने की घोषणा की है.