कोच्चि: केरल (Kerala) के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Cochin International Airport) पर उस समय हडकंप मच गया जब कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित एक ब्रिटिश नागरिक दुबई (Dubai) जाने वाली फ्लाइट से पकड़ाया. कोच्चि एयरपोर्ट पर रविवार को कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित व्यक्ति समेत कुल 20 यात्रियों को विमान से उतारकर हिरासत में लिया गया. दुबई के लिए उड़ान भरने वाले इस विमान में 289 यात्री सवार थे.
मिली जानकारी के मुताबिक कोच्चि एयरपोर्ट पर दुबई जाने वाले 20 यात्रियों को उड़ान भरने से ठीक पहले हिरासत में ले लिया गया. दरअसल इनमें से एक ब्रिटिश नागरिक कोविड-19 से संक्रमित था और निगरानी में होने के बावजूद बिना किसी सूचना के देश छोड़कर भाग रहा था. संक्रमित व्यक्ति को नजदीक के सरकारी अस्पताल में पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य को जांच के लिए अस्प्ता भिजवाया गया है. Coronavirus: भारत में बढ़ी कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या, अब तक 108 लोगों में हुई COVID-19 की पुष्टि
Twenty passengers, including UK national who tested positive for coronovirus, of Dubai-bound flight from Kochi detained; Flight leaves with others. Airport official
— Press Trust of India (@PTI_News) March 15, 2020
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिटेन का यह यात्री 19 लोगों के उस समूह का हिस्सा है जो केरल के मुन्नार शहर में छुट्टियां मनाने आया था और कोरोना के लक्षण होने के कारण निगरानी में था. आज ही उसके नमूने पॉजिटिव मिले थे. लेकिन इससे पहले ही वह मुन्नार में अधिकारियों को सूचित किए बगैर कोच्चि एयरपोर्ट अपने समूह के साथ चला गया.
हालांकि, विमान ने इन 20 यात्रियों को छोड़कर दोपहर बाद उड़ान भरी. इसके साथ ही केरल में अब इस जानलेवा महामारी के 20 मरीज हो गए है.
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वायरस विकराल होता जा रहा है. लगातार इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 108 मामलों की पुष्टी हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा 32 संक्रमित मरीज महाराष्ट्र में सामने आए है. जबकि देशभर सैकड़ों लोगों को निगरानी में रखा गया है. अब तक इस घटक बीमारी से 2 लोगों के मौत की पुष्टी हुई है. (एजेंसी इनपुट के साथ)