कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देशभर में मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है. लॉकडाउन का सभी राज्य की सरकारें बड़ी गंभीरता से पालन कर रही हैं. लोगों को समझाया जा रहा है कि उनका घर से बाहर निकलना कितना घातक साबित हो सकता है. लेकिन कई राज्यों में ऐसे लोग भी हैं जो इस गंभीर समय में अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. खैर ऐसे लोगों से सूबे की पुलिस अलग ही अंदाज में निपट रही है. इसी कड़ी में तेलंगाना (Telangana) सीएम के चंद्रशेखर राव (Chief Minister K Chandrasekhar Rao) ने नियमों और आदेश का पालन न करने वाले उन लोगों को कड़ी चेतावनी दी है. सीएम चंद्रशेखर राव ने कहा है कि अगर लोग पुलिस की बात नहीं सुनेंगे और घर से निकलेगें तो उनके पास देखते ही गोली मारने का आदेश देने के सिवा कोई अन्य चारा नहीं होगा.
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने यह भी कहा कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर उन्हें सेना बुलाने पर भी विवश होना पड़ेगा. तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने ने सूबे की जनता से कहा है कि किसी भी कीमत पर किसी को सड़क पर आना नहीं है. अगर किसी को परेशानी है तो वह 100 नंबर पर डायल करे. वाहन उनके घर तक पहुंचेगा और उनकी मदद की जाएगी. देशभर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को 8 बजे से 21 दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में रहें, ये 21 दिन देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, देश की जनता को सहयोग करना होगा.
कोरोना वायरस को रोकने के लिए भारत सरकार युद्धस्तर की तैयारी कर ली है. इस भयंकर महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने 15000 करोड़ रुपये के आवंटन का ऐलान किया है. ये रकम जांच सुविधाओं, आईसीयू, वेटिलेटर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की ट्रेनिंग पर खर्च की जाएगी. इस दौरान देश की जनता को मेडिकल, केराना स्टोर्स,सब्जी सहित दूसरी सुविधाएं मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी. देशभर में शुरुआ हुआ ये लॉकडाउन 15 अप्रैल तक चलने वाला है.