Coronavirus: केरल में कोरोना वायरस के 14 नये मामले आए सामने, राज्य में कुल संख्या हुई 105
केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 105 हो गई. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार शाम इस महामारी पर समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि एक स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित पाया गया है. उन्होंने कहा कि छह मामले कासरगोड में, कोझीकोड में तीन, मलप्पुरम, पलक्कड, कोट्टायम,एर्नाकुलम और अलपुझा जिलों में एक-एक मामले दर्ज किये गये हैं.
तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 14 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 105 हो गई. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने मंगलवार शाम इस महामारी पर समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि एक स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित पाया गया है. उन्होंने कहा कि छह मामले कासरगोड में, कोझीकोड में तीन, मलप्पुरम, पलक्कड, कोट्टायम,एर्नाकुलम और अलपुझा जिलों में एक-एक मामले दर्ज किये गये हैं.
उन्होंने कहा कि 72,460 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 467 लोग विभिन्न अस्पातलों के पृथक वार्ड में हैं. इससे पहले चार लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. यह भी पढ़े-केरल में कोरोना के आज 28 नए मामले आए सामने, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या हुई 95; सरकार ने लिया लॉकडाउन का फैसला
सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मंगलवार को राज्य में कम से कम 402 मामले दर्ज किये गये। इनमें सबसे ज्यादा 123 मामले तिरूवनंतपुरम जिले में दर्ज किये गये.