Coronavirus: तेलंगाना में कोरोना के 53 पॉजिटिव मामले, प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने की सरकार ने की व्यवस्था, लोगो से अपील-लॉकडाउन का पालन करें
कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत में तेजी से फैलता जा रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में 900 के आंकड़े को पार कर चुकी है. तेलंगाना (Telangana) कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति का इलाज हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. 74 वर्षीय इस मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. इसी बीच सरकार पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत में तेजी से फैलता जा रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में 900 के आंकड़े को पार कर चुकी है. तेलंगाना (Telangana) कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति का इलाज हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. 74 वर्षीय इस मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. इसी बीच सरकार पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है. तेलंगाना के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंदर (Telangana Health Minister Etela Rajender) ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 53 मामले कोरोना पॉजिटिव हैं. प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था हमने कैंप बनाकर की है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए हमने एक कंट्रोल रूम भी बनाया हुआ है. जनता से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वे लॉकडाउन का उल्लंघन न करें. यह भी पढ़े-तमिलनाडु: क्वारंटाइन से नंगा भागा शख्स, 90 साल की बुजुर्ग के गले में काटा, महिला की हुई मौत
ANI का ट्वीट-
वही राज्य सरकार ने शनिवार को कोरोना वायरस की रोकथाम के इंतजामों को तेज कर दिया है. सरकार ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के कई क्षेत्रों को 'रेड जोन' घोषित कर दिया है. बता दें कि विश्व में इस वायरस से करीब 6 लाख लोग संक्रमित हैं जबकि 27 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.