Coronavirus से भगवान को खतरा? वाराणसी में पुजारी ने प्रतिमाओं को पहनाया मास्क, भक्तों से की यह अपील
वाराणसी स्थित एक मंदिर के पुजारी से भगवान की प्रतिमाओं के चेहरे पर मास्क लगा दिया है और भक्तों से मूर्तियों को न छूने की अपील की है. मंदिस के पुजारी कृष्ण आनंद पांडे ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भगवान विश्वनाथ पर मास्क लगाया गया है. उ
चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से दुनिया भर में फैल रहा है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है. इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अब तक चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख 13 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं. भारत में भी तेजी से इस वायरस का प्रकोप फैल रहा है और देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 47 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि भारत में जितनी तेजी से यह वायरस अपने पैर पसार रहा है, उतनी ही तेजी से इससे बचाव और इस महामारी को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है. इसके साथ ही इसकी रोकथाम और प्रसार को रोकने के लिए सरकार की तरफ से हर मुमकिन कोशिश की जा रही है.
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलते प्रकोप से बचने के लिए हर किसी को जरूरी ऐहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है और लोग इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ऐहतियाती उपाय कर भी रहे हैं. इसी बीच वाराणसी स्थित मंदिर के पुजारी Temple Priest) ने भगवान की प्रतिमाओं (Idols) के चेहरे पर मास्क (Mask) लगा दिया है और भक्तों से मूर्तियों को न छूने की अपील की है. इतना ही नहीं वाराणसी के कई मंदिरों में भगवान की मूर्तियों को मास्क पहनाए जा रहे हैं.
मंदिर के पुजारी कृष्ण आनंद पांडे (Krishna Anand Pandey) ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भगवान विश्वनाथ (Lord Vishwanath) (शिवलिंग) पर मास्क लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह हम ठंड में मूर्तियों पर कपड़े डालते हैं और गर्मी में पंखा या एसी लगाते हैं वैसे ही हमनें कोरोना वायरस से बचने के लिए भगवान की प्रतिमाओं पर मास्क लगाए हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का प्रकोप: ईरान में फंसे 58 भारतीय तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू, तेहरान से भारत पहुंचा पहला जत्था
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मंदिर के पुजारी ने भक्तों से भगवान की प्रतिमाओं को न छूने का आग्रह भी किया है. उन्होंने कहा कि हमनें इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भक्तों से मूर्तियों को हाथ न लगाने की अपील की है. उनका कहना है कि अगर लोग मूर्ति को छूते हैं तो इससे वायरस फैल सकता है और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. यहां मंदिर के पुजारी और भक्त चेहरे पर मास्क लगाकर प्रार्थना करते दिख रहे हैं.