पटना. बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus Outbreak) की संख्या लगातार वढ़ रही है. इस बीच, पटना में एक व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 86 तक पहुंच गई. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को राजधानी पटना (Patna) के खजपुरा इलाके की रहने वाली 32 वर्षीय महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 86 हो गई है. इस महिला के यात्रा इतिहास का पता लगाया जा रहा है.
इससे पहले, शुक्रवार की रात दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. ये नालंदा जिले और बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं. बिहार में अब तक 86 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से दो व्यक्ति की मौत हुई है. यह भी पढ़े-बिहार में 20 अप्रैल से खुलेंगे सरकारी कार्यालय, सीएम नितीश कुमार की तरफ से आदेश जारी
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों में सबसे अधिक 29 मामले सीवान से, मुंगेर से 17, पटना से 7, गया से 5, बेगूसराय से 9, गोपालगंज से 3, नालंदा से 7, बक्सर से 2 एवं नवादा से 3 तथा सारण, लखीसराय, वैशाली एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया है.