नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन-प्रतिदिन बढ़ते नए मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए एचआईवी (HIV) रोधी दवाइयां लोपीनेवीर व रीटोनेवीर (Lopinavir/Ritonavir) देने की सिफारिश की है. इन दवाइयों को मरीज की स्थिति के अनुसार इस्तेमाल किया जाएगा. मंगलवार यानि आज मंत्रालय ने कोरोना वायरस चिकित्सीय प्रबंधन पर संशोधित दिशानिर्देश जारी किए. इनमें मधुमेह रोगियों, किडनी रोगियों, फेफड़े की बीमारियों से ग्रस्त 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को लोपीनेवीर और रीटोनेवीर देने की सिफारिश की गई है.
बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 100 से अधिक देश आ चुके हैं और एक लाख 82 हजार से अधिक केस सामने आए हैं. हालांकि, गनीमत की बात है कि करीब 80 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा सात हजार को पार कर चूका है. वहीं भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 125 हो चुकी है. वहीं इस महामारी का कहर सबसे ज्यादा कही देखने को मिल रहा है तो वह महाराष्ट्र है, जहां अब तक 39 मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का कहर: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लिया तैयारियों का जायजा, ये अधिकारी रहे मौजूद
मंगलवार को मुंबई में कोरोना से पॉजिटिव एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही भारत में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. COVID-19 से तीसरी मौत महाराष्ट्र में हुई है. मरने वाले मरीज की उम्र 64 साल बताई जा रही है.