प्रधानमंत्री मोदी क्या रात 8 बजे करेंगे देशभर में लॉकडाउन का ऐलान ?

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करने वाले है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits- PTI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करने वाले है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी देश में लॉकडाउन का ऐलान करने वाले है. जबकि हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है.

विदेश मंत्रालय ने आज स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान लॉकडाउन की घोषणा नहीं करेंगे. कुछ मीडिया संस्थान गलत अनुमान लगा रहे हैं कि पीएम मोदी अपने संबोधन में लॉकडाउन की घोषणा करेंगे. यह जानकारी गलत है. इससे लोगों के मन में अनावश्यक दहशत का माहौल पैदा हो रहा है. COVID-19 Scare: कोरोना वायरस के चलते भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, 20 से 31 मार्च तक 168 ट्रेनों को किया रद्द

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जारी प्रयासों पर एक उच्‍च स्‍तरीय समीक्षा बैठक की. इस संबंध में भारत की तैयारियों को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई. इसमें जांच सुविधाओं को बढ़ाना भी शामिल था.

प्रसार भारती के CEO शशि शेखर ने मीडिया रिपोर्ट्स को बताया गलत-

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी से लड़ने की आवश्‍यक तैयारियों में लोगों, स्‍थानीय समुदायों और संगठनों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया. साथ ही उन्‍होंने अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से आग्रह किया कि वे अगले कदमों/निर्णयों पर विचार-विमर्श करें.

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 का सामना करने में शामिल विभिन्‍न राज्‍य सरकारों, चिकित्‍साकर्मियों, पैरामेडिकल स्‍टॉफ, सैन्‍य और पैरामिलिट्री बल, नागरिक उड्डयन क्षेत्र से जुड़े लोगों, नगर निगम कर्मियों और अन्‍य लोगों के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया. प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी कोविड-19 से संबंधित मामलों तथा इससे लड़ने के प्रयासों पर आज रात 8 बजे राष्‍ट्र को संबोधित करने वाले है.

Share Now

\