Coronavirus: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन कोरोना से संक्रमित, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आप एक फाइटर हैं और इस चुनौती को भी पार करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोरिस जॉनसन के कोरोना संक्रमित होने पर कहा कि प्रिय पीएम बोरिस जॉनसन, आप एक फाइटर हैं और आप इस चुनौती को भी पार करेंगे.

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit- Getty)

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को पीएम बोरिस जॉनसन ने खुद ट्वीट कर बताया कि कोरोनावायरस को लेकर किया गया उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है. वे COVID 19 से संक्रमित हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बोरिस जॉनसन के कोरोना संक्रमित होने पर कहा कि प्रिय पीएम बोरिस जॉनसन, आप एक फाइटर हैं और आप इस चुनौती को भी पार करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम बोरिस जॉनसन के ठीक होने की कामना भी की. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और स्वस्थ यूनाइटेड किंगडम सुनिश्चित करने के लिए शुभकामनाएं.

बता दें कि ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी की. ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने अपने ट्वीट में लिखा, पिछले 24 घंटों में मैंने कुछ हल्के लक्षण महसूस किए हैं और कोरोनावायरस के लिए मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं आइसोलेशन में जा रहा हूं लेकिन मैं वीडियो-कांफ्रेंस के माध्यम से सरकार की प्रतिक्रिया का नेतृत्व करना जारी रखूंगा क्योंकि हमें इस वायरस से लड़ाई लड़नी है. हम मिलकर इसे हरा देंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में लोगों से घर पर रहने की अपील की है. यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट- लोगों से की घरों में रहने की अपील.

इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 25 मार्च को क्लैरेंस हाउस की तरफ से जारी बयान में इस बात की पुष्टि की गई थी. साथ ही कहा गया कि 71 वर्षीय चार्ल्स का का कोविड-19 (COVID-19) का उपचार चल रहा है.

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 10 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार (25 मार्च) सुबह तक बढ़कर कुल 9,529 हो गई है. यूके के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार (24 मार्च) के आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में कुल 1,452 मामलों की वृद्धि देखने को मिली.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 से संक्रमित कुल 463 मरीजों की मौत हो चुकी है. इंग्लैंड के चीफ मेडिकल ऑफिसर प्रोफेसर क्रिस व्हिट्टी ने कहा कि ब्रिटेन कोरोना वायरस के टेस्ट की दर को बढ़ा रहा है.

Share Now

\