कोविड-19 को लेकर भारत सरकार की जंग, पीएम राहत कोष में SBI के 2.5 लाख कर्मचारी करेंगे 100 करोड़ रुपये की मदद
इस मुसीबत की घड़ी में लोगों के मदद को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन रजनीश का कहना है कि SBI के लिए गर्व की बात है कि उनके कर्मचारी अपनी सैलरी पीएम केयर फंड (PM CARES Fund) में जमा करा रहे है. इस छोटे से मदद से भारत सरकार को इस महामरी से लड़ने में काफी योगदान होगा.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से फैली महामारी को लेकर भारत सरकार की तरफ से प्रतिदिन करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इस महामारी से लड़ने की जंग में अमीर हो या गरीब हर कोई प्रधानमत्री राहत कोष में पैसे दे रहा है. ताकि इस महामारी को जल्द से जल्द रोका जा सके. मदद करने वालों में सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI-Sate Bank of India) के कर्मचारी भी सामने आये हैं. उन्होंने फैसला किया है कि वे अपनी दो दिन की सैलेरी प्रधानमंत्री केयर फंड (PM CARES Fund) में जमा करवाएंगे. इस तरफ पीएम राहत कोष में 100 करोड़ रुपये जमा किए जाएगा.
इस मुसीबत की घड़ी में लोगों के मदद को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI ) के चेयरमैन रजनीश का कहना है कि SBI के लिए गर्व की बात है कि उनके कर्मचारी अपनी सैलरी पीएम केयर फंड (PM CARES Fund) में जमा करा रहे है. इस छोटे से मदद से भारत सरकार को इस महामरी से लड़ने में काफी योगदान होगा. यह भी पढ़े: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रतन टाटा ने दिए 500 करोड़, टाटा संस ने भी दिखाई दरियादिली, मदद के लिए की 1000 करोड़ रुपये देने की घोषणा
SBI के कर्मचारी दो दिन के सैलरी पीएम राहत कोष में देंगे:
गौरतलब हो कि पिछले हफ्ते एस्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कोविड-19 के प्रकोप से लड़ने के लिए अपने मुनाफे की 0.25 फीसदी राशि देने की घोषणा की. एसबीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि साल 2019-20 की कुल कमाई का 0.25 फीसदी वह देश में फैले कोरोना वायरस के महामारी के खिलाफ लड़ने में खर्च करेगा. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. ज्ञात हो कि देश में इस महामारी से अबत तक 42 से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी हैं. वहीं पूरे देश में इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा करीब 12 सौ पार कर गया है.