तबलीगी जमात में शामिल होने का मामला, 14 राज्यों में दो दिन में पाए गए 647 कोरोना पॉजिटिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार तबलीकी जमात से संबंधित मामलों में पिछले 2 दिनों में कुल 4 राज्यों से 647 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसमें असम, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, यूपी और अंडमान और निकोबार शामिल हैं.

तबलीगी जमात (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देश में  पहले से ही बवाल मचा हुआ था. प्रतिदिन इस महामारी को लेकर संख्या बढ़ती ही जा रही थी. वहीं निजामुद्दीन मरकज से निकलने वाले  वाले तबलीगी जमात के लोगों के वजह से  पूरे देश में तेजी के साथ कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ मंत्रलाय की तरफ से जारी आकड़ों के मुताबिक़ मरकज से निकलने वाले तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के लोगों की वजह से पिछले दो दिन में 14 राज्य प्रभावित हुए हैं. जिसकी वजह से इन प्रदेशों में 647 कोरोना पॉजिटिव के मामले पाए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार तबलीकी जमात से संबंधित मामलों में पिछले 2 दिनों में कुल 14 राज्यों से 647 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसमें असम, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, यूपी और अंडमान और निकोबार शामिल हैं. यह भी पढ़े: अरविंद केजरीवाल ने कहा- निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए दो लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस से पहले निजामुदीन मरकज में तबलीगी जमात की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन 24 तारीख से देश में कोरोना वायरस को लेकर घोषित लॉकडाउन को लेकर बड़े पैमाने पर लोग मरकज में फंस गए था. हालांकि कुछ लोगलॉक डाउन से पहले अपने राज्य में निकल गए थे. ऐसे में स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से  कहा जा रहा है कि जमात में देश में साथ- साथ विदेशों से भी लोग शामिल हुए थे. जिस जमात में कुछ लोग कोरोना से पीड़ित थे. जिनके वजह से कई लोग उस चपेट में आ गए है. जो उस जमात के लोग जो अपने राज्य पहुंचे हैं. उनकी वजह से कोरोना के मामले तेजी के साथ  बढ़ रहे हैं.

Share Now

\