मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में देखा जा रहा है. भारत में अब तब संक्रमित लोगों का अकड़ा 114 पहुंच चुका है. वहीं इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप कही पर देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र है. प्रदेश में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 38 पहुंच गई है. ऐसे में इस बीमारी को जहां महाराष्ट्र सरकार रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठा रही है. इस कड़ी में इस बीमारी को फैलने से रोकने को लेकर मुंबई में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) भक्तों के लिए अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से किए गए ट्वीट के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर सिद्धिविनायक मंदिर आज शाम से अगले सूचना तक बंद किया जा रहा है. वहीं इसके पहले शिरडी के साईं बाबा संस्थान की तरफ से श्रद्धालुओं से अपील की गई कि इस बीमारी को देखते हुए लोग शिरडी साईं बाबा के दर्शन पर आने से लोग बचे. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस का कहर: शिरडी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट की अपील, कुछ दिनों के लिए भक्त यात्रा करे स्थगित
सिद्धिविनायक मंदिर भक्तों के लिए बंद किया गया:
Maharashtra: Entry of devotees into Siddhivinayak Temple in Mumbai will be closed from today evening till further notice. #Coronavirus pic.twitter.com/9EtoeBrwPX
— ANI (@ANI) March 16, 2020
बता दें कि सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई के प्रभादेवी इलाके में स्थित है. इस मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हर दिन तो भीड़ होती ही है. लेकिन मंगलवार के दिन कुछ ज्यादा ही लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. सुबह से ही लोग भगवान के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचने लगते हैं.