राहतभरी खबर: कोरोना हॉटस्पॉट धारावी में संक्रमण की रफ्तार घटी, 30 मई से नहीं हुई किसी मरीज की मौत
कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी (Dharavi) में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता नजर आ रहा है. शहर के सबसे बड़ी हॉटस्पॉट धारावी में 30 मई से एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. जबकि 6 जून और 7 जून को इलाके में केवल क्रमशः 10 और 13 नए मामले मिले है.

मिली जानकारी के मुताबिक महामारी की शुरुआत के बाद से धारावी में कुल 1,912 कोरोना वायरस के मामले सामने आए. जबकि इस घातक वायरस के चलते 71 लोग दम तोड़ चुके है. बीते चार जून को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए थे. पीड़ितों की सबसे अधिक मौतें अप्रैल महीने में हुई है. मुंबई पुलिस के जवान में कोरोना के लक्ष्ण, सांस लेने में दिक्कत, अस्पताल ने भर्ती करने से किया इनकार? बीजेपी विधायक राम कदम ने शेयर किया VIDEO

मध्य मुंबई में बसी इस झुग्गी बस्ती में 29 अप्रैल को रिकॉर्ड 91 मामले दर्ज किए गए थे. बृह्न्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने धारावी में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है. अब संक्रमण कम होने के बाद बीएमसी ने भी खुशी जाहिर की है. यहां की झुग्गियों में लगभग 15 लाख लोग रहते हैं.

धारावी बीएमसी के जी-उत्तर प्रशासनिक वार्ड में आता है. यहां के सहायक नगर आयुक्त किरण दिघावकर (Kiran Dighavkar) ने कहा है कि जांच के लिए बनाए गए शिविर और अलगाव केंद्र की वजह से मामलों की संख्या में कमी आई है. जबकि कम मृत्यु दर समय पर उपचार मिलने  के कारण है.