Coronavirus: महाराष्ट्र में COVID-19 का प्रकोप, ठाणे में सब्जी मार्केट सहित सभी दुकानें 14 अप्रैल तक रहेंगी बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को सख्ती से लागू करने के लिए ठाणे जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सभी सब्जी बाजारों और दुकानों को 14 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है. ठाणे के सभी सब्जी बाजारों और दुकानों को बंद करने का आदेश देर शाम कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने जारी किया.
Coronavirus In Maharashtra: कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच देश में लागू लॉकडाउन का आज 18वां दिन है, बावजूद इसके कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि देश में फैले कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखा जा रहा है. यहां संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, जबकि मुंबई को कोरोना संक्रमण का केंद्र माना जा रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार की रोकथाम के लिए ही देश में 21 दिवसीय देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है, जिसका समापन 14 अप्रैल को होगा. लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद लगातार इसका उल्लंघन करने के कई मामले सामने आ रहे हैं. दुकानों और सब्जी बाजारों में लोग सोशल डिस्टेसिंग (Social Distancing) का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को सख्ती से लागू करने के लिए ठाणे जिला प्रशासन ने सभी सब्जी बाजारों और दुकानों को 14 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है. ठाणे जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि ठाणे के सभी सब्जी बाजारों और दुकानों को बंद करने का आदेश शुक्रवार देर शाम कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने जारी किया. यह भी पढ़ें: मुंबई: कोरोना की चपेट में धारावी, पुलिस स्टेशन के बाहर शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने लगवाया पुलिसकर्मियों के लिए सैनिटाइजेशन टेंट
एक अधिकारी ने कहा कि यह फैसला कठोर जरूर है, लेकिन लोगों की भीड़ को कम करने और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करने का यही एक तरीका है. दरअसल, लॉकडाउन के बावजूद लगातार इसके उल्लंघन की खबरें सामने आ रही हैं और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की सारी दलीलें विफल हो रही हैं. बहरहाल, इस आदेश के बाद अब ठाणे जिले की सभी दुकानें 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी.