महाराष्ट्र में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले सबसे जादा 7862 मरीज, 226 संक्रमितों ने तोड़ा दम

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर बरकरार है. राज्य में आज सर्वाधिक 7 हजार 862 कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए है. जबकि 5 हजार 366 मरीजों को स्वास्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बरकरार है. राज्य में आज सर्वाधिक 7 हजार 862 कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव मामले सामने आए है. जबकि 5 हजार 366 मरीजों को स्वास्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. बीते एक दिन में 226 संक्रमितों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2 लाख 38 हजार 461 हो गई है, जिनमें से 1 लाख 32 हजार 625 ठीक हो चुके है. अब तक महामारी से कुल 9 हजार 893 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिनभर में 5,366 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 12 लाख 53 हजार 978 लोगों की कोरोना जांच की गई है. वर्तमान में राज्य में कोविड-19 के 95 हजार 943 सक्रीय मामले है, सबका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मुंबई में कोरोना से 68 और मौत, संक्रमितों की कुल संख्या 88,000 के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे जादा मामले है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने एंटी वायरल दवाओं रेमडेसिविर और टॉसिलिज्यूमैब की बड़ी खरीद की घोषणा की है. सूबे के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इन दवाओं की कमी की शिकायतों के बीच शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार इन दवाओं को खरीदकर जल्द ही पूरे राज्य में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएगी.

महाराष्ट्र में रेमडिसिविर और टॉसिलिज्यूमैब की खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. साथ ही देशमुख ने कोविड-19 महामारी के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल की जा रहीं इन दवाओं की काला बाजारी करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. ज्ञात हो कि इस जानलेवा वायरस के खात्मे के लिए अब तक दुनियाभर में कोई वैक्सीन नहीं बनी है.

Share Now

\