महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 75 हजार रैपिड टेस्ट की तैयार शुरू, धारावी में बांटी जाएगी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की गोलियां
कोरोना वायरस का कहर (फाइल फोटो )

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus)  का संक्रमण बढता जा रहा है. मुंबई स्थित विशाल झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को जानलेवा वायरस से 30 और लोग संक्रमित पाए गए. जिसके साथ यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है. इसके मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने एहतियात के तौर पर धारावी में मलेरिया की दावा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) को बांटने का फैसला लिया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने सोमवार को बताया कि केंद्र सरकार से सशर्त अनुमति मिलने के बाद जल्द ही 75000 रैपिड टेस्ट शुरू किया जाएगा. मुंबई में धारावी जैसे कुछ क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) का उपयोग करने का भी फैसला किया गया है.

मंत्री टोपे ने कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन देते वक्त इस बात पर ध्यान दिया जाएगा कि हृदय संबंधी समस्याओं वाले लोग और जिनकी उम्र 65 वर्ष या 15 वर्ष से कम है, उन्हें गोलियां नहीं दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में 15 से जादा मरीज है उन्हें रेड जोन, जिन जिलों मने 14 दिनों में एक भी नया रोगी नहीं मिला उसे ऑरेंज जोन और जहां 28 दिनों में मरीज नहीं मिला उसे ग्रीन जोन घोषित किया गया है. यह भी पढ़े: कोरोना से जंग: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 466 नए मामले दर्ज, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4,666 हुई

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में सोमवार शाम 6 बजे तक 466 नए कोविड-19 मामले सामने आए. जबकि 9 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. राज्य में इसके साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4666 हो गई है. जबकि राज्य में अब तक कुल 232 मौतें हुईं हैं. महाराष्ट्र के विभिन्न अस्पतालों से 65 कोरोना मरीजों की छुट्टी दी गई है. इसके साथ डिस्चार्ज होने वाले रोगियों की संख्या 572 पहुंच गई है.