कोरोना वायरस की चपेट में देश के 274 जिले, एक दिन में मिले 472 नए मरीज- कुल 79 संक्रमितों की मौत
देश में 21-दिन के लॉकडाउन (Lockdown) के बीच कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. देश के 274 जिले महामारी की चपेट में है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि विभिन्न राज्यों में कोविड-19 (COVID-19) के लगभग 472 नए मामलें मिले है.
नई दिल्ली: देश में 21-दिन के लॉकडाउन (Lockdown) के बीच कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. अबत तक देश के कुल 274 जिले महामारी की चपेट में है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि विभिन्न राज्यों में कोविड-19 (COVID-19) के लगभग 472 नए मामलें मिले है, जिसके साथ कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 3,374 हो गए है. जबकि मृतकों की संख्या 79 तक पहुंच गई. वहीं 267 लोग जानलेवा वायरस से ठीक हो चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Aggarwal) ने आज बताया कि देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक कुल 3374 कोविड-19 मामले सामने आए हैं. महज 24 घंटे में यानि कल से अब तक 472 नए कोरोना मरीज मिले है. एक दिन में 11 और मौतों की सूचना मिली है. इसके साथ जानलेवा वायरस ने कुल 79 लोगों की जिंदगियां छीन ली है. उन्होंने बताया कि 267 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. कोरोना वायरस अपडेट: 24 घंटे में मिले 601 पॉजिटिव केस, 12 लोगों की मौत- 30 फीसदी संक्रमित तबलीगी जमात से
अग्रवाल ने एक बार फिर कोरोना के संक्रमण की श्रंखला को तोड़ने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन को कारगर उपाय बताते हुये कहा कि संक्रमण के मामलों में जो तेजी से बढ़ोतरी पिछले कुछ दिनों में हुई है, उसका मुख्य कारण दिल्ली (Delhi) के निजामुद्दीन (Nizamuddin) स्थित तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) का कार्यक्रम है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में कोरोना वायरस के मामलें को दोगुना होने में 4.1 दिन का समय लग रहा है. लेकिन अगर जमात वाली घटना नहीं हुई होती तो देश में कोविड-19 के मरीजों के दोगुनी होने की दर 7.4 दिन होती. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया था कि देश में कुल कोविड-19 मामलों में से लगभग 30 फीसदी मामलें तबलीगी जमात से जुड़े है.
उल्लेखनीय है कि जमात में कोरोना संक्रमित लोगों के शामिल होने से दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोविड-19 के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 17 राज्यों में तबलीगी जमात से संबंधित 1023 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत हुई है.