तमिलनाडु और कर्नाटक में फूटा Omicron बम, जानें दक्षिण भारत के दोनों राज्यों के लेटेस्ट आंकड़े

दक्षिण भारत के दोनों राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. तमिलनाडु में जहाँ आज ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले बढ़कर 34 हो गए, तो वहीं कर्नाटक में भी आज 12 नए मामलों की पुष्टि हुई.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

बेंगलुरु: दक्षिण भारत के दोनों राज्यों तमिलनाडु (Tamil Nadu) और कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron Variant) ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. तमिलनाडु में जहाँ आज ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले बढ़कर 34 हो गए, तो वहीं कर्नाटक में भी आज 12 नए मामलों की पुष्टि हुई. Omicron Scare: भारत में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! 16 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन, आज शाम पीएम मोदी करेंगे बड़ी बैठक

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा कि कर्नाटक में गुरुवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट के 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है, इसी के साथ राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल मामले बढ़कर 31 हो गए हैं. 27 वर्षीय एक संक्रमित हाल ही में घाना की यात्रा कर मंगलुरु लौटा था.

वहीं, तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री मा सुब्रमण्यम ने बताया कि राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए पहले व्यक्ति के सम्पर्क में आए कुछ लोग भी वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. दोहा के रास्ते नाइजीरिया से यहां पहुंचा एक यात्री राज्य में ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाया गया था.

उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन के संदिग्ध मरीजों को पहले ही अलग से केन्द्र में रखा गया था और उनमें से 33 के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा ‘‘पहले संक्रमित सहित सभी 34 मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं है. हालांकि, उन्हें चक्कर आने तथा गले में खराश की शिकायत है. वे सभी ठीक हैं.’’ उन्होंने बताया कि संदिग्ध मरीज काफी समय से निगरानी में हैं और जांच में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि होते ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.

Share Now

\