Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग, ओडिशा में जल्द ही बनेगा COVID-19 मरीजों के लिए 1000 बेड वाला अस्पताल

कोविड-19 महामारी को रोकने और इससे संक्रमित लोगों के इलाज के लिए ओडिशा ने बड़ा ऐलान किया है. यहां कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जल्द ही 1000 बेड वाले अस्पताल का निर्माण किया जाएगा और एक पखवाड़े में अस्पताल शुरू भी हो जाएगा. इसी के साथ ओडिशा कोविड-19 के लिए इतने बड़े पैमाने पर अस्पताल स्थापित करने वाला देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Fight Against Coronavirus: दिसंबर 2019 को चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) अब दुनिया भर में मौत का तांडव मचा रहा है. इस महामारी के आगे तमाम देश बेबस नजर आ रहे हैं. भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus In India) तेजी से पैर पसार रहा है. यहां अब तक कोविड 19 (COVID-19) संक्रमण के 649 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि देश भर में कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और करीब 42 लोग इलाज के जरिए स्वस्थ हुए हैं. भारत में कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम के लिए सरकार ने 14 अप्रैल तक पूरे देश को लॉकडाउन (Lockdown) किया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा सब कुछ बंद कर दिया है. सरकार कोरोना वायरस को हराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस बीच बड़ी राहत की खबर है कि ओडिशा में जल्द ही कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए 1000 बेड के अस्पातल का निर्माण किया जाएगा.

कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) को रोकने और इससे संक्रमित लोगों के इलाज के लिए ओडिशा (Odisha) सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. यहां कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जल्द ही 1000 बेड वाले अस्पताल (1000 Beds Hospital) का निर्माण किया जाएगा और एक पखवाड़े में अस्पताल शुरू भी हो जाएगा. इसी के साथ ओडिशा कोविड-19 के लिए इतने बड़े पैमाने पर अस्पताल स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का तांडव: COVID-19 से देशभर में अब तक 15 लोगों की मौत, गुजरात में 75 साल महिला की हुई मौत

ओडिशा में बनेगा 1000 बेड का अस्पताल-

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने के लिए कोई विशेष अस्पताल उपलब्ध नहीं है, लेकिन  जिस तरह से कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं, उसके मद्देनजर मरीजों की जांच के लिए सरकार ने कई नए लैबों की शुरुआत जरूर की है. रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में 119 सरकारी लैबों को टेस्ट के लिए अधिकृत किया गया है, जबकि 26 प्राइवेट लैबों में भी कोरोना वायरस के टेस्ट की अनुमति सरकार द्वारा दी गई है.

Share Now

\