नई दिल्ली: लगभग पुरे विश्व को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से आम जनजीवन बेहाल है. देश में पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. वहीं पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में भी इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन की समयसीमा सात अप्रैल तक के लिए बड़ा दी गई है. इस बीच नेपाल-भारत सीमा के पास बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी मजदूर नो मेंस लैंड में फंस गए हैं.
बता दें कि नेपाल द्वारा देश में लॉकडाउन किए जानें के बाद भारत और नेपाल की सीमा सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है. भारत-नेपाल सीमावर्ती भीमनगर में एक ओर एसएसबी अपनी ड्यूटी में काम करती रही. वहीं आवश्यक सेवा के लिए कस्टम के बेरियर खुले रहे. जबकि नेपाल प्रभाग में नेपाल आर्म्स फोर्स के द्वारा सीमा पर बेरियर गिरा दिया गया है.
बता दें कि देश में अबतक इस भीषण महामारी की चपेट में आने से 42 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 101 मरीज पुरी तरह से ठीक हो चुके हैं. देश में अब भी कोरोना के 1108 मरीज सक्रीय हैं.
A large number of Indian migrant labourers are stranded in no-man's land at the Nepal-India border (Birgunj-Raxaul border), after Nepal extended the nationwide lockdown till 7th April to prevent further spread of #COVID19. pic.twitter.com/jKAC5yqlTb
— ANI (@ANI) March 31, 2020
वहीं इस समय पूरी दुनिया में 7 लाख से ज्यादा लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं और 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.