महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, नए दिशा-निर्देश जारी- यहां जानें सब कुछ

देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामले को देखते हुए सोमवार यानि आज राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है.

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: ANI)

मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामले को देखते हुए सोमवार यानि आज राज्य सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद आपातकालीन, स्वास्थ्य और चिकित्सा, कोषागार, आपदा प्रबंधन, पुलिस को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालयों को 15% स्टाफ या 15 व्यक्तियों जो अधिक हो उसके साथ काम करना होगा. सभी निजी कार्यालय 10 प्रतिशत स्टाफ या 10 व्यक्तियों जो अधिक हो उसके साथ काम कर सकते हैं.

इससे पहले आज राज्य सरकार के आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है. इसलिए वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी उपाय के तहत ये कदम उठाया जा रहा है. राज्य में महामारी ऐक्ट 1897 की धारा-2 और आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत पूरे महाराष्ट्र में 31 जुलाई 2020 मध्यरात्रि तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, अकोला जेल में 68 कैदी COVID-19 पॉजिटिव

बता दें इससे पहले बीते रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि राज्य में संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते प्रदेश में 30 जून को लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट दी जाएगी. महाराष्ट्र कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है.

Share Now

\