मुंबई:- कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप पूरी दुनिया के उपर मौत के साए की तरह अब भी मंडरा रहा है. इस वायरस समूचे विश्व को सकते में डाल दिया है. अब तक दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 5.68 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 13.5 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण मौत की आगोश में समा चुके हैं. भारत भी इस वक्त COVID-19 से लड़ रहा है. भारत के कोरोना का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखा गया. यहां पर मरीजों की संख्या देश के अन्य राज्यों के मुकबाले सबसे अधिक है. वहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ तो रही है लेकिन जान भी जा रही है. जिसे लेकर अब महाराष्ट्र की सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक उद्धव ठाकरे की सरकार दिल्ली और मुंबई के बीच की विमान और रेल दोनों सेवा को बंद कर सकती है.
बता दें कि महाराष्ट्र की सरकार ने लोगों को रियायत देनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है. वहीं, बीएसटी की बसें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू कर दिया गया है. वहीं, होटल, मॉल को भी खोलने का निर्देश दिया गया है लेकिन इसके साथ SOP भी जारी किया गया है. जिसमें सख्त हिदायत दी गई है कि लोगों को नियमों का पालन करना होगा. राज्य में वायरस के आंकड़ो पर नजर डालें तो कोरोना संक्रमण के 5,535 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 17,63,055 हो गई. जबकि संक्रमण के चलते 154 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 46,356 हो गई है. ज्ञात हो कि राजधानी मुंबई (Mumbai) के सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. कोरोना संकट के चलते बीएमसी (BMC) ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है. Mumbai Schools to Remain Closed Till December 31: कोरोना संकट के चलते मुंबई में सभी स्कूल 31 दिसंबर तक रहेंगे बंद.
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में कोविड की तीसरी लहर के कहर के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है. गुरुवार रात तक यहां 5,10,630 मामले और 8,041 मौतें दर्ज हो चुकी थीं. दिल्ली और मुंबई के बीच सफर करने वाले लोगों की संख्या अधिक है. कोरोना वायरस और भी न फैले इसलिए महाराष्ट्र की सरकार यह फैसला लेने का मन बना रही है. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की सरकार यह फैसला तुरंत नहीं लेगी इसकी जानकारी जनता को पहले ही देगी. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.