Coronavirus: इंदौर में सोशल मीडिया पर 30 अप्रैल तक लॉकडाउन का मैसेज हो रहा है वायरल, जानें क्या है सच्चाई
विश्वभर में कोरोना महामारी की वजह से आम जनजीवन बेहाल हो गया है. देश में पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 21 दिनों तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. लॉकडाउन की अवधि 15 अप्रैल को समाप्त होगी.
नई दिल्ली: विश्वभर में कोरोना महामारी की वजह से आम जनजीवन बेहाल हो गया है. देश में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 21 दिनों तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. लॉकडाउन की अवधि 15 अप्रैल को समाप्त होगी. इसी बीच मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर में 30 अप्रैल तक कर्फ्यू जारी रखने से संबंधित एक मैसेज शहर कलेक्टर के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि फेक न्यूज है.
इस खबर के बारे में जब शहर के कलेक्टर मनीष सिंह (Manish Singh) से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'यह न्यूज सरासर गलत है. उन्होंने आगे कहा कि इस फेक न्यूज के बारे में पुलिस से शिकायत की गई है. शहर में 14 अप्रैल तक कर्फ्यू जारी है. भविष्य की योजना स्थिति के अनुसार तय की जाएगी. वहीं मनीष सिंह ने आगे कहा कि इस फेक न्यूज को जारी करने वाले के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक 165 मामले सामने आए हैं. राज्य में इस महामारी से नौ लोगों की मौत भी चुकी है. राज्य में इस महामारी से अबतक रिकवर होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
Fact check
इंदौर में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन
ये दवा गलत है ऐसा कोई आर्डर पास नही है