मुंबई. कोविड-19 का प्रकोप देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से सक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना (Coronavirus) का सबसे ज्यादा कोहराम महाराष्ट्र में देखने को मिला है. इसी कड़ी में बांद्रा में लॉकडाउन के बावजूद भी बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने के प्रमुख आरोपी विनय दूबे (Vinay Dubey) को कोर्ट से जमानत मिल गई है. बताना चाहते है कि मुंबई (Mumbai) के बांद्रा कोर्ट (Bandra Court) ने मंगलवार को विनय दुबे को 15,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है.
बता दें कि मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास लॉकडाउन के बावजूद 1 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए वहां पहुंचे गए थे. जिनमें ज्यादातर बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. इस मामले में मुंबई पुलिस कुल तीन एफआईआर दर्ज की है. भीड़ के वहां जमा होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था और विपक्ष सूबे की उद्धव सरकार पर हमलावर हो गई थी. वहीं इस मामले पर राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने वीडियो के जरिए अपना पक्ष रखते हुए कार्रवाई के आदेश दिए थे. यह भी पढ़े-बांद्रा भीड़ मामला: मुंबई पुलिस ने दर्ज की तीन एफआईआर, गिरफ्तार आरोपी विनय दुबे को कोर्ट ने 21 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा
ANI का ट्वीट-
Mumbai: A Bandra Court today granted bail to accused Vinay Dubey on a personal bond of Rs 15,000. He was arrested in connection with the gathering at Bandra on 14th April. #CoronavirusLockdown
— ANI (@ANI) April 28, 2020
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमितों की संख्या साढ़े 8 हजार के पार चली गई है. इसके साथ ही 369 लोगों की मौत हुई है.जबकि 1282 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं. वहीं मुंबई पुलिस ने कोरोना के मद्देनजर अपने 55 साल से अधिक उम्र और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित कर्मियों को छुट्टी पर जाने के लिए कहा है. जानकारी के अनुसार मुंबई में कोरोना वायरस से तीन कर्मियों की मौत हुई है.