पंजाब: जालंधर में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए युवक ने पुलिसकर्मी पर चढ़ाई कार, देखें वीडियो

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस महामारी पर रोक लगाने के लिए लगभग सभी राज्यों में लॉकडाउन लगाया है, लेकिन इस दौरान भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं और बिना किसी जरुरी काम के घरों से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. शनिवार यानि आज कुछ ऐसा ही मामला पंजाब के जालंधर शहर में देखने को मिला.

पंजाब में युवक ने लॉकडाउन का किया उल्लंघन (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस महामारी पर रोक लगाने के लिए लगभग सभी राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया है, लेकिन इस दौरान भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं और बिना किसी जरुरी काम के घरों से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. शनिवार यानि आज कुछ ऐसा ही मामला पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) शहर में देखने को मिला. यहां एक बिगड़ैल युवक ने जालंधर के मिल्क बॉर चौक में चेकपोस्ट पर खड़े पुलिसकर्मी पर अपनी कार चढ़ा दी और एक एएसआई को काफी दूर तक घसीट कर ले गया. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि पंजाब में कोरोना महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 480 है. वहीं इस जानलेवा वायरस से राज्य में अबतक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश वासियों के लिए राहतभरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 90 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- पंजाब: लुधियाना में लोगों ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिस ने उन्हें माला पहनाकर की घर पर रहने की अपील

वहीं बात करें पुरे देश में तो कोरोना पीड़ितों की संख्या 37,336 हो गई है. इस आंकड़े के मुताबिक अभी भी देश मे 26,167 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इनमें से 9950 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. शनिवार सुबह तक 1218 लोगों की मौत की सूचना है.

वहीं जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 33,34,416 हो चुकी है. इनमें से कम से कम अबतक 2,37,943 लोगों की जान जा चुकी है.

Share Now

\