Coronavirus Lockdown: महाराष्ट्र के पालघर में सड़क हादसे में 4 की मौत- 3 जख्मी, लॉकडाउन के चलते पैदल अपने गांव जा रहे थे ये प्रवासी मजदूर

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे पालघर में एक सड़क हादसे में 4 प्रवासी मजदूरों की मौत और तीन के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये प्रवासी मजदूर पैदल चलकर अपने गांव के लिए निकले थे. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है.

सड़क हादसे में 4 की मौत (Photo Credits: ANI)

Coronavirus Lockdown: एक ओर जहां देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं तो वहीं इसके प्रकोप को रोकने के लिए देश भर में लागू 21 दिवसीय लॉकडाउन (Lockdown) से प्रवासी श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. लॉकडाउन के चलते तमाम फैक्ट्रियां, कारखाने और दिहाड़ी मजदूरों के रोजगार के साधन बंद हो गए हैं. इन लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण (Coronavirus Outbreak) से कही ज्यादा रोजी-रोटी का संकट सता रहा है. कामकाज बंद होने के चलते देश के विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर अपने-अपने गांवों की तरफ पलायन कर रहे हैं. इनकी बेबसी तो देखिए ट्रेन, बस और अन्य परिवहन के साधन बंद होने की वजह से ये लोग पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं.

लॉकडाउन के बीच राजधानी दिल्ली से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से लोग पैदल चलकर अपने गांवों की तरफ जा रहे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई से सटे पालघर (Palghar) में एक सड़क हादसे में 4 प्रवासी मजदूरों की मौत और तीन लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये प्रवासी मजदूर पैदल चलकर अपने गांव के लिए निकले थे. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Lockdown: लॉकडाउन के चलते रोजगार हुए बंद, अपने घरों तक पहुंचने के लिए पैदल चलने को बेबस हुए लोग, देखें तस्वीरें

सड़क हादसे में 4 की मौत

यह भी पढ़ें: Coronavirus Lockdown: लॉकडाउन का उल्लंघन, दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा के पास गाजीपुर इलाके में उमड़ी लोगों की भारी भीड़

गौरतलब है कि लॉकडाउन के मद्देनजर केंद्र सरकार समेत राज्य की सरकारें लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही हैं, बावजूद इसके लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. शनिवार को राजधानी दिल्ली- उत्तर प्रदेश की सीमा के पास गाजीपुर इलाके में बसों के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए, ताकि वो बसों में सवार होकर अपने-अपने घरों तक पहुंच सकें.

Share Now

\