Coronavirus Updates: 24 घंटे में कोरोना के 48648 नए केस, संक्रमितों की संख्या 80 लाख के पार, अब तक 1.21 लाख की मौत
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश कोरोना महामारी (Corona pandemic) को लेकर अभी भी परेशान हैं. लेकिन सरकार के लिए राहत भरी खबर है कि पिछले करीब डेढ़ हफ्ते से कोरोना के मामलों में काफी कमी आई हैं. अब तक जो कोरोना के मामले 90 हजार के पार जा रहे थे और लोगों की मौते भी एक हजार से ज्यादा हो रही थी. वहीं अब कोरोना के मामलों में कमी के साथ ही मरने वाले लोगों के संख्या में कमी आई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 48,648 मामले पाए गए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 80,88,851 हो गई है.

वहीं कोरोना पीड़ितों के लिए राहत भरी बात है मरने वाले लोगों में संख्या कमी के साथ 563 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके बाद देश में  कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,21,090 हो गई हैं. वहीं  9301 की गिरावट के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 5,94,386 हो गई. वहीं  57,386 मरीजों के आज डिस्चार्ज के साथ ही देश में ठीक होने वालें लोगों की संख्या संख्या 73,73,375 हो गई हुई.  यह भी पढ़े: Coronavirus Cases in India Update: भारत में COVID19 के आंकड़े 80 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 49,881 नए मामले दर्ज

देश में कोरोना के मामले जरूर कम हो रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों की तरफ से ऐसा कहा जा रहा है कि अभी भी लोगों को कोरोना को लेकर ऐहतियात बरतने की जरूरत हैं. क्योंकि कोरोना महामारी ठंड के मौसम में इसकेमामले बढ़ सकते हैं. वहीं सरकार की तरफ से भी कहा जा रहा है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है  तब तक लोगों को ऐहतियात बरतने की जरूरत हैं.