Coronavirus in Maharashtra: महाराष्ट्र में आज COVID-19 के 16,408 नए मामले सामने आए, 296 लोगों की मौत, जानें मुंबई का क्या है हाल
देश में कोरोना वायरस महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. बात करें महाराष्ट्र की तो ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार महाराष्ट्र में रविवार यानि आज कोविड-19 के 16 हजार 4 सौ 8 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 2 सौ 96 लोगों की मौत हो गई.
मुंबई: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. बात करें महाराष्ट्र की तो ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार यानि आज कोविड-19 (COVID-19) के 16 हजार 4 सौ 8 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 2 सौ 96 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह रही कि इस अवधि के दौरान 7 हजार 6 सौ 90 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए.
राज्य में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 93 हजार 5 सौ 48 हो गई है. इसके अलावा मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हजार 3 सौ 99 पर पहुंच गया है, वहीं रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 5 लाख 62 हजार 4 सौ 1 हो गई है.
यह भी पढ़ें- COVID-19 Tracker: कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र ने टॉप 10 प्रभावित देशों की लिस्ट में से 6 को पछाड़ा
वहीं बात करें महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) के बारे में तो ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार मुंबई में आज कोरोना वायरस के 1 हजार 2 सौ 37 नए मामले सामने आए हैं, और 30 लोगों की मौत हो गई.
आर्थिक राजधानी मुंबई में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 44 हजार 6 सौ 26 हो गई है. इनमे से 20 हजार 3 सौ 25 सक्रिय मामले हैं, वहीं 7 हजार 6 सौ 23 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 1 लाख 16 हजर 3 सौ 51 लोग ठीक हुए हैं.