नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. सोमवार को 14 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,821 नए मामले सामने आए हैं और 445 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख 25 हजार के पार हो गई है.
आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के 4,25,282 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 13,699 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 2,37,196 मरीज इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,74,387 है. हालांकि इस बीच कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट में भी तेजी से इजाफा देखा जा रहा है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य में कोरोना की स्थिति.
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 90 लाख 46 हजार के पार पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर 4 लाख 70 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना वायरस विश्व के 213 देशों में फैल चुका है. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत चौथे (4th) नंबर पर है.
24 घंटे में 14,821 नए केस, 445 की मौत-
445 deaths and spike of 14,821 new #COVID19 positive cases reported in India in last 24 hrs.
Positive cases in India stand at 4,25,282 including 1,74,387 active cases, 2,37,196 cured/discharged/migrated & 13699 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/ucmSdlZRjI
— ANI (@ANI) June 22, 2020
महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का कहर
कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामलों में महाराष्ट्र (Maharashtra) अभी भी पहले स्थान पर बना हुआ है. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 3,870 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 1,32,075 हो गया है. महामारी से 101 नए मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 6,170 हो गई.
महाराष्ट्र में अभी कोरोना के 60,147 एक्टिव केस हैं जबकी 15768 कोरोना पीड़ित लोग स्वास्थ्य हो चुके है. वहीं 70-80 प्रतिशत कोरोना केस ऐसे है जो एसिम्प्टमैटिक है. महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेटरी अजोय मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी.
दिल्ली में हर दिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 3 हजार नए मामले सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में COVID-19 के मामले 60 हजार के करीब पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि शहर में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 2,175 लोग की मौत हुई है.
यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में तीन हजार या उससे ज्यादा कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 3,630 नए मामले सामने आए थे, वहीं शुक्रवार को 3,137 नए मामले आए थे.