नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद चौथे नंबर पर भारत है. रविवार को भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 3.20 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,929 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 311 लोगों की मौत हो गई. देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,922 हो गई है वहीं संक्रमण से अब तक मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9,195 हो चुकी है. देश में फिलहाल 1,49,348 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 1,62,378 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं.
भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में है, महाराष्ट्र में एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के केस हैं. कोरोना संक्रमण के मामलों में दूसरे पायदान पर तमिलनाडु है. तीसरे स्थान पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है जहां कोरोना से हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य में कोरोना की स्थिती.
पुराने रिकॉर्ड तोड़ कर लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस-
311 deaths and highest single-day spike of 11,929 new #COVID19 cases reported in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 3,20,922 including 1,49,348 active cases, 1,62,379 cured/discharged/migrated and 9195 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/fMJWr5vPMk
— ANI (@ANI) June 14, 2020
महाराष्ट्र में शनिवार को COVID-19 के 3,427 नए मामले सामने आए और 113 संक्रमितों की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,04,568 मामले हो गए हैं तथा संक्रमण के कारण 113 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 3,830 पर पहुंच गई है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से अब तक 49,346 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में 51,392 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: स्वास्थ्य मंत्रालय ने आपातकालीन स्थिति में रेमडेसिविर दवा के इस्तेमाल की अनुमति दी.
बात करें राजधानी दिल्ली (Delhi) की तो यहां शनिवार को 2,134 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 38,958 हो गई जबकि मौत के 57 नए मामलों के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,271 हो गया. यह दूसरा दिन है जब एक ही रोज में संक्रमण के मामले दो हजार से अधिक पाए गए हैं. इससे पहले, शुक्रवार को 2,137 मामले सामने आए थे.