गुजरात में कोरोना वायरस के 228 नए पॉजिटिव केस, राज्य में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1604 हुई, अब तक 58 लोगों की मौत

गुजरात में शनिवार शाम से रविवार सुबह तक कुछ घंटों में ही करोना वायरस संक्रमण के 228 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि पांच लोगों की मौत की खबर है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1604 हो गया है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

गांधी नगर: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से मचा हाहाकार थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के दूसरे चरण में भी लगातार कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महज 24 घंटों में संक्रमण के 1,334 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गई है. इन नए मामलों के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की तादात बढ़कर 15,712 तक पहुंच गई है, जबकि इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 507 हो गया है. कुल मामलों में अभी 12,974 एक्टिव केस हैं, जबकि 2230 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. देश में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. इसके अलावा गुजरात में भी शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या में तगड़ा उछाल देखने को मिला है.

गुजरात में शनिवार शाम से रविवार सुबह तक कुछ घंटों में ही करोना वायरस संक्रमण के 228 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि पांच लोगों की मौत की खबर है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1604 हो गया है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है. यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 15 हजार के पार, COVID-19 से अब तक 507 लोगों की मौत

देखें ट्वीट-

गुजरात की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि के अनुसार, कोविड-19 के कुल नए मामलों में से 140 मामले अहमदाबाद से रिपोर्ट किए गए हैं और यहां संक्रमितों की संख्या 1,002 तक पहुंच गई है. इसके अलावा सूरत से 67, वडोदरा से 8, राजकोट से 5, बनासकांठा से 2, भावनगर से 2, बोटाड से 1, छोटा उदयपुर और मेहसाणा से 1-1 नए मामले सामने आए हैं. बहरहाल देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लोगों से लगातार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है.

Share Now

\