कोरोना वायरस का कहर: महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या 41 हुई, सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- सार्वजनिक सेवाओं के साथ ही सरकारी कार्यालय भी रहेंगे चालू

मुंबई: पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. दोपहर तक इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 130 के पार था. वहीं इसका प्रकोप किसी राज्य में सबसे ज्यादा देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र हैं. मुंबई में एक पीड़ित के मौत के बाद महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 41 पहुंच चुका है. अब तक खबर थी कि इस महामारी को फैलने से रोकने को लेकर महाराष्ट्र सरकार मुंबई की लोकल ट्रेन, मेट्रो दूसरे अन्य सार्वजनिक सेवाएं बंद कर सकती हैं. लेकिन महाराष्ट्र सरकार की तरफ से खबर है कि फिलहाल ये सभी सेवाएं चालू रहेंगी.

कोरोना वायरस को लेकर ही महाराष्ट्र सरकार की तरफ से  मंत्रालय में दोपहर बाद  कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें फैसला लिया गया कि इस महामारी को लेकर राज्य में हालात जरूर गंभीर हैं.  लेकिन लोगों की सुविधाओं को देखते हुए  सार्वजनिक सेवाएं नहीं बंद की जाएंगी. लेकिन आगे जरूरत पड़ने पर इस पर फैसला जरूर  लिया जा सकता है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस का महाराष्ट्र में तांडव, COVID-19 से पहली मौत के बाद राजेश टोपे ने बुलाई तत्काल बैठक, बोले- रोकथाम के लिए उठाए जा रहे हैं मजबूत कदम

सार्वजनिक सेवा रहेगी चालू: उद्धव ठाकरे

नेहरू साइंस सेंटर 31 मार्च तक बंद

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार की तरफ से मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित नेहरू साइंस सेंटर 31 तक बंद के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही नेहरू साइंस सेंटर पर आने वाले पर्यटकों से अपील की गई है कि वे फिलहल यहां पर आने से बचे.

कोरोना  से संक्रमित बुजुर्ग की मुंबई में मौत:

कोरोना वायरस से पीड़ित 63 वर्षीय व्यक्ति की मंगलवार को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में यह पहली, जबकि देश में तीसरी मौत है. मुंबई निवासी बुजुर्ग ने दुबई की यात्रा की थी. उनका इलाज दक्षिण मध्य मुंबई के राजकीय कस्तूरबा अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्हें पांच दिनों तक एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद स्थानांतरित किया गया था.

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पूल, सिनेमाघर, मॉल आदि चीजे एहतियात के तौर पर 31 मार्च के लिए बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र के सिद्धिविनायक मंदिर मंदिर समेत कई धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए हैं. ताकि लोगों में यह बीमारी फैलने से रोका जा सके. (इनपुट आईएएनएस)