उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 4 नये मामले, लद्दाख में भी 8 संक्रमित
कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि लद्दाख (Ladakh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के आठ मामलों की पुष्टि हुई है. केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस ईरान से लौटे ज़ायरीनों के जरिए पहुंचा है. लद्दाख में 58 लोगों को अस्पताल में अलग-थलग कर दिया गया है और पुष्ट मामलों समेत 18 लोगों को अस्पताल में पृथक कर दिया है.

गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया, “ लद्दाख में पुष्ट मामलों की संख्या आठ है जिसमें सेना का एक जवान भी शामिल है। कोविड-19 ईरान से लौटे जायरीनों के जरिए पहुंचा है.” प्रशासन ने इस संबंध में कई कदम उठाए हैं.

यह भी पढ़े- Janta Curfew on Sunday: पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से बचने का दिया मंत्र, बोले ‘जनता खुद पर लगाए कर्फ्यू’

वहीं, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के चार नये मामले सामने आए. एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के प्रदेश निगरानी अधिकारी विकासेंदु अग्रवाल ने एक बयान में बताया कि 19 मार्च की स्थिति के अनुसार उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 19 नमूने सकारात्मक पाए गए है. इनमें से आगरा के आठ, गाजियाबाद के दो, नोएडा और लखनऊ के चार-चार तथा एक लखीमपुर खीरी का है.