Coronavirus: राजधानी दिल्ली में COVID-19 के चपेट में आने से मौत का आंकड़ा बढ़ा, कुल मामलों की संख्या 80188 हुई
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. बात करें राजधानी दिल्ली (Delhi) के बारे में तो शनिवार यानि आज कोरोना वायरस से संक्रमित 2 हजार 9 सौ 48 मरीजों की पुष्टि हुई है और इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 66 लोगों की मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ ही अब दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 28 हजार 8 सौ 89 हो गई है और इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 2 हजार 5 सौ 58 पर पहुंच गई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 49 हजार 3 सौ 1 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. बता दें की दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या अब 80 हजार 1 सौ 88 हो गई है.

वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 5 लाख 8 हजार 9 सौ 53 हो गई है. देश में इस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 1 लाख 97 हजार 3 सौ 87 है. देश में अबतक इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 15 हजार 6 सौ 85 लोगों की मौत हुई है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 2 लाख 95 हजार 8 सौ 81 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- कोरोना वायरस से अनहेल्थी जीवनशैली की ओर गया सबका ध्यान; भारत की स्थिति बेहतर

वहीं पूरी दुनिया में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 99 लाख हो गई है. इस वायरस से दुनियाभर में अब तक करीब 4.96 लाख लोगों की मौत हुई है. इस महामारी से अब तक 53.57 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. दुनिया भर में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 40.5 लाख के करीब है.

इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह अमेरिका है. अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 25.5 लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि 1.27 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.