दिल्ली: बीएसएफ मुख्यालय में कार्यरत कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित, दो मंजिले की गई सील
देश में नोवेल कोरोना वायरस का प्रसार दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच राजधानी दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स के मुख्यालय में कार्यरत सीमा सुरक्षा बल के एक कर्मचारी का कल रात को कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. कर्मचारी के संक्रमित होने के पश्चात् कार्यालय के पहले और दूसरे फ्लोर को सेनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया है.
नई दिल्ली: देश में नोवेल कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रसार दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच राजधानी दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स (CGO Complex) के मुख्यालय में कार्यरत सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के एक कर्मचारी का कल रात को कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. कर्मचारी के संक्रमित होने के पश्चात् कार्यालय के पहले और दूसरे फ्लोर को सेनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया है. बता दें कि आठ मंजिला यह इमारत लोधी रोड पर स्थित है. यहीं सीआरपीएफ का मुख्यालय भी है जिसे दो कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को सील कर दिया गया था.
बात करें दिल्ली के बारे में तो यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार 5 सौ 49 है. इसके अलावा राज्य में 64 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 1 हजार 3 सौ 62 लोग पूरी तरह से ठीक हो चूके हैं.
वहीं बात करें पूरे देश के बारे में तो केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने आज सुबह कोरोना को लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर 2 हजार 5 सौ 53 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 72 लोगों की मौत हुई है.
इसके साथ ही भारत में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 42 हजार 5 सौ 33 हो गई है, साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 1 हजार 3 सौ 73 हो गया है. जबकि 11 हजार 7 सौ 7 लोग इलाज के बाद अस्पताल से ठीक हुए हैं. फिलहाल देश में कोरोना के 29 हजार 4 सौ 53 एक्टिव केस हैं.