कोरोना वायरस का कहर: सेंट्रल रेलवे ने 23 ट्रेनों को किया रद्द
देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मंगलवार यानि आज सेंट्रल रेलवे ने 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. सुचना के अनुसार इन ट्रेनों में काफी काम लोग यात्रा करने वाले थे.
नई दिल्ली: देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की वजह से मंगलवार यानि आज सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. सुचना के अनुसार इन ट्रेनों में काफी कम लोग यात्रा करने वाले थे. इसके अलावा आज सेंट्रल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया कि मध्य रेलवे ने मुंबई (Mumbai), पुणे (Pune), भुसावल (Bhusawal) और सोलापुर (Solapur) डिवीजनों में स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए अगले आदेश तक प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है.
बात करें कोरोना वायरस के बारे में तो इसकी चपेट में अब तक 100 से अधिक देश आ चुके हैं और एक लाख 82 हजार से अधिक केस सामने आए हैं. हालांकि, गनीमत की बात है कि करीब 80 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा सात हजार को पार कर चूका है. वहीं भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 125 हो चुकी है. वहीं इस महामारी का कहर सबसे ज्यादा कही देखने को मिल रहा है तो वह महाराष्ट्र में जहां अब तक 39 मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का असर: अनुराग ठाकुर बोले-लोग COVID-19 से घबराएं नहीं, एहतियात बरतें
मंगलवार को मुंबई में कोरोना से पॉजिटिव एक मरीज की मौत हो गई. महाराष्ट्र में बढ़ते इस महामारी को लेकर खबर है कि मुंबई (Mumbai) की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन (Local Train) के साथ ही मेट्रो और मोनो रेल को बंद करने को लेकर उद्धव सरकार कोई अहम फैसला ले सकती है.