नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हा-हाकर मचा हुआ है. चीन हो या इटली, या दूसरे अन्य देश सभी देशों में लोगों की जान जा रही है. इस बीच भारत में भी तेजी के साथ कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं. वहीं भारत में अब तक 315 लोग इस महामारी से संक्रमित पाए जा चुके है. हालांकि भारत सरकार इस महामारी के रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन देश ही नहीं पूरी दुनिया में बा तक इसकी दवा खोई नहीं जा सकी है. जिसकी वजह से भारत ही नही पूरी दुनिया में इस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की तरफ से बताया कि शनिवार (21 मार्च) को देश में कोरोना वायरस से अब तक पीड़ितों की संख्या 315 पहुंच गई है. यह भी पढ़े: कोरोना का कहर: सोनिया गांधी ने COVID-19 को देश के लिए बताया चिंता का विषय, PM मोदी से की ये मांग
कोरोना से भारत में अब तक पाए गए 315 पॉजिटिव मामले:
#Coronavirus cases rise to 315 in India: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/2GRnjyKdd6
— ANI (@ANI) March 21, 2020
बता दें कि पिछले साल इस महामारी की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी. जहां पर हजारों लोगों की जान लेने के बाद यह महामारी पूरी दुनिया में फैल गई. जिसके बाद इसका प्रकोप धीरे- धीरे पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि पूरी के डॉक्टर इस महामारी के रोक कैसे रोका जाए इसके लिए दवा खोज रहे हैं. लेकिन अब तक किसी भी देश के डॉक्टर को सफलता हाथ नहीं लग सकी है.