Coronavirus: बीजेपी नेता सुरेश प्रभु ने खुद को 14 दिन के लिए किया क्वारंटाइन, सऊदी अरब से लौटने के बाद उठाया ये कदम

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बीजेपी सांसद और पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) ने सऊदी अरब से लौटने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. ANI के ट्वीट के मुताबिक, प्रभु ने खुद को अपने घर में 14 दिनों के लिए आइसोलेट कर लिया है.

सुरेश प्रभु (Photo Credits: ANI)

Coronavirus:  कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बीजेपी सांसद और पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) ने सऊदी अरब से लौटने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. ANI के ट्वीट के मुताबिक, प्रभु ने खुद को अपने घर में 14 दिनों के लिए आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने एहतियातन ऐसा कदम उठाया है. इस दौरान वह किसी से नहीं मिलेंगे और न ही कोई उनसे मिलने उनके घर आ सकता है. मेडिकल की एक टीम भी उनके घर तैनात की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब से लौटने के बाद सुरेश प्रभु ने COVID-19 टेस्ट कराया, जो निगेटिव पाया गया. सुरेश प्रभु 10 मार्च, 2020 को सऊदी अरब शेरपा की दूसरी मीटिंग में शामिल होने गए थे.

मंगलवार को केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने खुद को होम क्वारंटाइन में रखने का फैसला किया था. उनका COVID-19 का भी टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आया है. उनके स्टाफ ने बताया कि मुरलीधरन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए केरल गए थे. वहां वह एक डॉक्टर के संपर्क में आए थे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित था. इसके बाद मुरलीधरन ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया. यह भी पढ़ें: Coronavirus Outbreak in India: भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 147, जिसमें 122 भारतीय और 22 विदेशी हैं शामिल

देखें, ANI का ट्वीट...

बुधवार सुबह 9 बजे तक भारत में कोरोना वायरस के 147 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. महाराष्ट्र में 42 लोग इससे संक्रमित हैं. बुधवार को पुणे की एक महिला को COVID-19 से संक्रमित पाया गया. उन्होंने हाल ही में फ्रांस और नीदरलैंड्स की यात्रा की थी. पुणे में अभी तक 18 लोग इससे संक्रमित हैं. वहीं, लेह में सेना का 34 वर्षीय एक जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. सशस्त्र बलों में किसी के COVID-19 से संक्रमित होने का यह पहला मामला है. जवान के पिता ईरान से तीर्थ यात्रा कर लौटे थे, उनके संपर्क में आने से जवान भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गया.

Share Now

\