कोरोना वायरस का कहर: महाराष्ट्र में 31 मार्च तक के लिए सभी स्कूल-कॉलेज समेत प्रमुख संस्थान बंद, प्रदेश में पीड़ितों का आंकड़ा 26 पहुंचा
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने शहरी क्षेत्रों के सभी स्कूल (नगर पंचायत, नगर पालिका, महानगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल) 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं. इस दौरान सूबे में 10वीं, 12वीं और विश्वविद्यालय के छात्र परीक्षा के लिए परीक्षाओं के निर्धारित समय पर अपनी परीक्षा देंगे.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने शहरी क्षेत्रों के सभी स्कूल (नगर पंचायत, नगर पालिका, महानगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल) 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं. इस दौरान सूबे में 10वीं, 12वीं और विश्वविद्यालय के छात्र परीक्षा के लिए परीक्षाओं के निर्धारित समय पर अपनी परीक्षा देंगे.
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, पिम्परी चिंचवाड़ और नागपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए शुक्रवार रात से सभी सिनेमाहॉल और जिम बंद करने के आदेश दिए हैं. प्रदेश के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य विधानसभा में घोषणा करते हुए कहा कि सरकार शुक्रवार रात 12 बजे से महामारी रोग अधिनियम 1897 लागू कर रही है.
इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जहां भी संभव हो कंपनियों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देनी चाहिए. उद्धव ठाकरे ने अगले आदेश तक पुणे और पिम्परी-चिंचवाड़ क्षेत्र में स्कूल बंद रखने की घोषणा की है.
वहीं इस बीच महाराष्ट्र से खबर आ रही है कि कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. इस बात की जानकरी स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने मीडिया से बातचीत में दी. बात दें कि कोरोनावायरस से संक्रमित सूबे में अब तक मुंबई नागपुर, यवतमाल, के साथ सबसे ज्यादा मरीज पुणे से पाए गए हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र के अलावा कोरोना वायरस की विभिषिता को देखते हुए देश के अन्य कई राज्यों में भी स्कूल और कालेजों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं.