महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: COVID-19 के 92 नए केस, मरीजों की संख्या बढ़कर 1,666 हुई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज कोरोना वायरस के 92 और मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,666 हो गई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. कोरोना वायरस से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 110 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. शुक्रवार को मुंबई में 12 लोगों की मौत हुई. इसी के साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा 110 हो गया. कोरोना के खिलाफ 130 करोड़ हिंदुस्तानियों की जंग जारी है. देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत है. इन सबके बावजूद कोरोना का कहर कम होता नहीं दिख रहा है.

अब तक कोरोना के 7447 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 239 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 1035 मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,447 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है, जिससे COVID-19 महामारी मरने वालों का आंकड़ा 239 पहुंच गया है. यह भी पढ़ें- Coronavirus: महाराष्ट्र में COVID-19 का प्रकोप, ठाणे में सब्जी मार्केट सहित सभी दुकानें 14 अप्रैल तक रहेंगी बंद. 

92 नए केस आए सामने-

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 7,447 मामलों में से 6565 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा, 642 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस बीच पीएम मोदी की अलग-अगल राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग शुरू हो गई है. इस बैठक में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी.

कोरोना वायरस (COVID-19) से दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं 16 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं. समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार 214 देशों में कोरोना के मामले सामने आ गए हैं. इनमें से 163 देशों में मौत का मामला सामने आ गया है. मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा इटली में है. यहां अभी तक 18,849 लोगों की मौत हो गई है.