Coronavirus: मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमित 65 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम, मौत की वजह स्पष्ट नहीं

महाराष्ट्र में नए मामलों के साथ कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. मुंबई में कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव मिली 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. हालांकि मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Coronavirus: मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमित 65 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम, मौत की वजह स्पष्ट नहीं
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में नए मामलों के साथ कुल कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है. मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (COVID-19) टेस्ट पॉजिटिव मिली 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. हालांकि मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसके अलावा मुंबई और ठाणे (Thane) में आज (26 मार्च) कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामलें सामने आए है.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पांच नए पॉजिटिव मामले मिले थे. जिसमें सांगली जिले के इस्लामपुर के एक ही परिवार के पांच सदस्य भी शामिल है. सभी का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जबकि पूरी तरह से ठीक हो चुके पुणे के दो मरीजों जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. मुंबई के अस्पतालों से मंगलवार को आठ लोगों को सफलतापूर्वक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. कोरोना वायरस से जंग: राजधानी दिल्ली में COVID-19 के 36 पॉजिटिव मामले, 800 लोगों को किया जा रहा क्वारंटाइन

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने मुताबिक मुंबई में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टी हुई है. जिसमें 63 साल आयुवर्ग के दो पुरुष, एक 65 वर्षीय व्यक्ति और 68 वर्षीय फिलीपीन्स नागरिक शामिल है. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को घरों में रहने और विदेश से आए संक्रमित लोगों से बचने की अपील की है.

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के 649 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार की सुबह दिए गए अपडेट के अनुसार देश में कोराना वायरस के अब तक 649 मामले की पुष्टि हुई है, जिनमें 602 भारतीय जबकि 47 विदेशी शामिल हैं. जबकि कोविड-19 पीड़ित 43 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 13 संक्रमितों की मौत की पुष्टी हुई है. (एजेंसी इनपुट के साथ)


संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 14 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Most Run-Scorers In WPL: महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

How To Watch WPL 2025 Live Streaming In India: कल से शुरू होगा डब्लूपीएल का महाकुंभ; एक क्लिक में जानें पूरा शेड्यूल, लाइव स्‍ट्रीमिंग से लेकर टाइमिंग तक सबकुछ

Disawar Satta King: क्या है दिसावर सट्टा चार्ट रिजल्ट? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

\