कोरोना के चलते केरल में एक की मौत के बाद 6 और नए मामले आये सामने, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर  हुई 165
कोरोना वायरस का कहर (फाइल फोटो )

तिरुवनंतपुरम: पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे है. इस महामारी का सबसे ज्यादा असर कही पर देखने को मिल रहा है तो महराष्ट्र है. जहां पर अब तक 5 लोगों की मौत के बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा 180  के पार पहुंच चुका है. वहीं देश के सभी राज्यों में इस महामरी को लेकर दूसरे नंबर को कोई राज्य है तो वह केरल है. जहां पर तेजी के साथ कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. केरल से ही खबर है कि 6 और नए मामले प्रदेश में सामने आये है.

केरल में जो 6 नए मामले सामने आये है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार 2 मामले तिरुवनंतपुरम, एक- एक कोल्लम मलप्पुरम, कासरगोड और पलक्कड़ से हैं. जहां पर इन पीड़ितों को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है. इन सभी मरीजों के टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी का इलाज सरकार की तरफ से शुरू कर दिया गया है. यह भी पढ़े: केरल में कोरोना के आज 28 नए मामले आए सामने, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या हुई 95; सरकार ने लिया लॉकडाउन का फैसला

केरल में 6 और नए मामले आये सामने: 

बा दें कि दे कि केरल में अब तक एक की मौत के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 165  पहुंच गया है. वहीं पूरे देश में अब तक 21 लोगों की मौत के बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा  1008 हो गया.  जिसमें 80 लोग ठीक भी हुए हैं,