कोरोना का कहर: गुजरात में COVID-19 के 56 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 695 हुई, अब तक 30 की मौत
गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बुधवार को 56 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि अहमदाबाद और सूरत में एक-एक मरीज की मौत हुई है. गुजरात में कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 695 हो गई है, जबकि इस बीमारी की चपेट में आकर अब तक 30 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
गांधी नगर: भारत में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) तेजी से अपने पैर पसार रहा है. आलम तो यह है कि लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद भी देश के विभिन्न राज्यों से कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के कई नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं, इसके साथ ही मरने वालों की तादात भी तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1076 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 38 लोग संक्रमण के चलते मौत की आगोश में समा चुके हैं. इन नए आंकड़ों के सामने आने के बाद भारत में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 11,439 हो गई है, जिसमें 9756 एक्टिव केस बताए जा रहे हैं, जबकि अब तक 1306 ठीक/ डिस्चाज हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर 377 तक पहुंच गई है.
बात करें गुजरात (Gujarat) की तो यहां भी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. लॉकडाउन के दूसरे चरण की शुरुआत का आज पहला दिन है और गुजरात स्वास्थ्य विभाग (Gujarat Health Department) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बुधवार को 56 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि अहमदाबाद (Ahmadabad) और सूरत (Surat) में एक-एक मरीज की मौत हुई है. गुजरात में कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 695 हो गई है, जबकि इस बीमारी की चपेट में आकर अब तक 30 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यह भी पढ़ें: गुजरात: सूरत ग्रामीण पुलिस ने जानवरों के साथ चलाया जागरूकता अभियान, बताया- घर में रहकर हम COVID-19 से रह सकते हैं सुरक्षित
गुजरात में कोरोना का कहर
गौरतलब है कि मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (CM Vijay Rupani) द्वारा बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेने वाले कांग्रेस विधायक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. अहमदाबाद के खाड़िया जमालपुर से कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला ने सुबह सीएम द्वारा बुलाई बैठक में हिस्सा लिया था और शाम को उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस नेता में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद डॉक्टरों से सलाह मशविरा कर सीएम विजय रूपाणी कुछ दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में जाने का फैसला कर सकते हैं.