कोरोना वायरस के डर से महाराष्ट्र से यूपी भाग रहे 40 मजदूर ट्रक से पकड़े गए, सभी के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने शुक्रवार को मुंबई में काम करने वाले 40 प्रवासी मजदूरों को पकड़ा है जो कोरोना वायरस के डर से एक ट्रक में सवार होकर उत्तर प्रदेश में अपने घर जाने की कथित तौर पर कोशिश कर रहे थे.

प्रतिकाताम्क तस्वीर (Photo Credit-Pixabay)

ठाणे: पुलिस ने शुक्रवार को मुंबई में काम करने वाले 40 प्रवासी मजदूरों को पकड़ा है जो कोरोना वायरस के डर से एक ट्रक में सवार होकर उत्तर प्रदेश में अपने घर जाने की कथित तौर पर कोशिश कर रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस अधिकारी के अनुसार ट्रक चालक ने पुलिस को बताया था कि वाहन में सब्जियां हैं.

कोपड़ी पुलिस थाने के इंस्पेक्टर (अपराध) डी गावड़े ने बताया, “पकड़े गए 40 प्रवासी मजदूर मुंबई में काम करते हैं. कोरोना वायरस खतरे के डर से वे ट्रक में सवार होकर उत्तर प्रदेश में अपने-अपने पैतृक स्थान लौटने की कोशिश कर रहे थे. वे नासिक पहुंचे थे जहां पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया और उसी वाहन में उन्हें मुंबई लौट जाने को कहा.” ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट- लोगों से की घरों में रहने की अपील

उन्होंने बताया, “पुलिस की कार्रवाई के डर से चालक ने ट्रक को मुंबई की तरफ मोड़ लिया. जब ट्रक ठाणे में आनंद नगर जांच चौकी पर पहुंचा, पुलिस ने वाहन की जांच की और उसमें सवार मजदूरों को देखा.”

गावड़े ने कहा कि उनसे जब पूछा गया कि वे उत्तर प्रदेश क्यों जा रहे थे तो मजदूरों ने बताया कि वे मुंबई में कोरोना वायरस के प्रसार से डरे हुए हैं और इसलिए अपने घर लौटना चाहते थे. इन सभी के खिलाफ भादंसं की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Share Now

\